-पूरे दिन रही घटना की चर्चा

-अभियुक्त को गुरुवार को कोर्ट में किया पेश, जहां से भेजा गया जेल

GORAKHPUR: एयरलाइंस में काम करने वाली युवती से छेड़खानी में अरेस्ट महताब हसन खान को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. उधर, गुरुवार को पूरे दिन इस घटना की चर्चा होती रही.

एक निजी एयरलाइंस कंपनी में काम करने वाली गोरखनाथ एरिया की युवती ने शास्त्रीपुरम मोहल्ले में रहने वाले महताब हसन खान पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. महताब हसन खान खुद को आर्किटेक्ट बता रहे हैं. युवती का आरोप था कि 48 वर्षीय महताब हसन उसे काफी दिनों से परेशान करता था. मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने के साथ ही रास्ते में रोककर भी छेड़खानी करता था. दूसरे जगह शादी करने पर पति को जान से मारने की धमकी भी देते थे.

शिकायत के आधार दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर महताब हसन के खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें अरेस्ट कर लिया. पुलिस की जांच में पता चला कि 48 वर्षीय महताब हसन शादीशुदा भी हैं. वहीं महताब ने झूठे आरोप में फंसाने की बात कही. कहा कि पैसे के लेन-देन का मामला है. जब वह पैसा मांगने लगे तो इस तरह का आरोप उनके ऊपर मढ़ दिया गया.

वर्जन

शाम को आरोपी को अरेस्ट किया गया. गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया.

कैलाशपति सिंह, प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ