- कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई करने की मांग

- समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

Meerut । छात्रों ने आरजीपीजी कॉलेज में बीएड सत्र 2011-12, 12-13, 13-14 में बीएड में लिए गए प्रवेश में कॉलेज पर धांधली करने का आरोप लगाया। कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

अवैध वसूली का आरोप

छात्र नेता गगन सोम के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्र शुक्रवार को कमिश्नरी पहुंचे। छात्रों का कहना था कि शासन ने 2011-12, 12-13, 13-14 में बीएड की फीस 31 हजार रुपये निर्धारित की थी। लेकिन कॉलेज ने छात्रों से 51 हजार रुपये वसूले। इतना ही नहीं आरजी कॉलेज ने समाज कल्याण विभाग से गलत तरीके से छात्रवृति भी वसूली।

कॉलेज ने नहीं दिया जवाब

इस संबंध में समाज कल्याण विभाग ने कॉलेज से जवाब मांगा था। लेकिन कॉलेज ने समाज कल्याण विभाग को अभी तक जवाब नहीं दिया है। क्योंकि कॉलेज को पता है कि यदि जवाब दिया तो धांधली सामने आ जाएगी। इसीलिए कॉलेज समाज कल्याण विभाग को जवाब नहीं दे रहा है।

प्रदर्शन करने वालों में गगन सोम, दीपक, तेज बहादुर, महाराज चौहान, नेमू पंडित, चीकू पंडित, विशाल, विवेक, अमित, मोहित, अभिषेक आदि मौजूद रहे।