नई दिल्ली (एएनआई/पीटीआई)। इंडियन बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की आज से एक नई पारी शुरू हुई है। उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है। 29 साल की साइना नेहवाल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। साइना के साथ ही उनकी बहन चंद्रांशू नेहवाल भी बीजेपी में शामिल हुईं। बैडमिंटन प्लेयर साइना पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यहां मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुईं। पार्टी ज्वाइन करने के बाद साइना ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी इंस्पायर हैं। पीएम मोदी देश के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। वहीं राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी साइना को दिल्ली के चुनाव प्रचार में शामिल कर सकती है। हालांकि साइना नेहवाल ने अभी इस पर काेई बयान नही दिया है।


साइना नेहवाल ने कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते

साइना नेहवाल को आखिरी बार थाईलैंड मास्टर्स टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा गया था। हालांकि यहां उनका प्रदर्शन बहुत ही कम रहा था क्योंकि उन्हें पहले ही दौर में नॉकआउट कर दिया गया था। 22 जनवरी को डेनमार्क की लाइन केजर्सफेल्ट से 21-13, 17-21, 21-15 से हारने के बाद वह थाईलैंड मास्टर्स से बाहर हो गई। साइना नेहवाल हरियाणा की रहने वाली हैं और हैदराबाद में सेटल हो चुकी हैं। वह पूर्व वर्ल्ड नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं। साइना नेहवाल ने ओलंपिक में कांस्य पदक सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं।

साइना से पहले ये प्लेयर भी बीजेपी में हुए शामिल

भारतीय स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दिसंबर 2018 में पुरुष बैडमिंटन स्टार पी कश्यप के साथ शादी के बंधन में बंध गईं थी। भारत के दो बड़े स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी की शादी बेहद सादगी के साथ संपन्न हुई थीं। साइना नेहवाल से पहले पिछले साल क्रिकेटर गौतम गंभीर और कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता पहलवान बबीता फोगट सहित कई खिलाड़ी बीजेपी में शामिल हुए थे। गाैतम गंभीर और बबीता फोगट तो चुनावी मैदान में ताल ठोक चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk