यह है मामला

सरधना थाना एरिया में पांचली गांव की रहने वाली अंजली पुत्री बीर सिंह गोटका में किसान इंटर कॉलेज में छात्रा है। शनिवार की सुबह वह अपनी सहेलियों नेहा, काजल, पायल व बबीता के साथ कॉलेज के लिए निकली थी। जैसे ही वह हाइवे पर स्कूल के पास पहुंची तभी बाइक सवार तीन युवक आए। इन युवकों ने सभी छात्राओं पर सिरींज से तेजाब फेंका। तेजाब की छींटे छात्राओं पर नहीं गिरी, लेकिन छींटे छात्राओं के कपड़ों पर पड़े। छात्राएं भागकर अपने स्कूल में घुस गईं। जहां उन्होंने कॉलेज प्रिंसीपल को इसकी जानकारी दी। कुछ देर बाद जब सभी छात्राएं गांव लौटीं तो उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

वारदात को लेकर जाम

छात्राओं ने यह बात गांव में जाकर अपने परिजनों को बताई तो सभी लोग इकट्ठा हो गए। बताया गया कि अंजली इन शातिरों के निशाने पर थी। अंजली के पिता बीर सिंह और गांव के लोगों ने जब यह देखा तो वे भड़क गए। तेजाब फेंकने वाले विशेष संप्रदाय के होने पर मामला और तनावपूर्ण हो गया। जिसको लेकर गांव के सैकड़ों लोग हाइवे पर पहुंच गए। जहां लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जाम लगा दिया। तेजाब फेंकने वालों में गोटका कॉलेज में ही बारहवीं का छात्र गुलजार पुत्र उस्मान, उसका दूसरा साथी पांचली का शेफअली खां और एक अज्ञात है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

वारदात के बाद सड़क पर जाम की सूचना पाते ही पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए। सीओ सरधना स्वेतांभ पांडे, एडीएम अरविंद मिश्रा और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां सड़क से हटने के लिए काफी देर तक लोगों को समझाया गया। आरोपियों को दूसरे संप्रदाय के होने के कारण मामला संगीन था। आखिर में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर पब्लिक सड़क से हटी। वहीं बीर सिंह की ओर से दो नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन कोई हाथ नहीं आया। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने गस्त भी की।

"पांचली बुजुर्ग की सात छात्राएं एक साथ गोटका कॉलेज आती-जाती हैं। आज भी जब ये कॉलेज के लिए जा रहीं थीं तो कुछ युवकों ने अंजली पर सिरींज से तेजाब फेंका। जैसे ही तेजाब फेंका गया तो छात्राएं हट गईं। तेजाब फेंकने वाला एक युवक इसी कॉलेज में पढ़ता है। सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी को दबिश दी गई, लेकिन आरोपी घरों पर नहीं मिले."

- स्वेताभ पांडे, सीओ सरधना

हाल की घटनाएं

- 16 जनवरी 2014 को मवाना में काबलीगेट की रहने वाली एक छात्रा कालेज के लिए जा रही थी। रास्ते में कार सवारमोहल्ले के संप्रदाय विशेष के तीन युवकों ने उसे रोक लिया। इन युवकों ने दोस्ती का प्रस्ताव रखा और मना करने पर अगवा कर तेजाब डालकर हत्या करने की धमकी दी। छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गए। नामजद केस होने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

- 4 जनवरी 2014 को एसएसपी ऑफिस पहुंची लालकुर्ती की एक युवती ने शिकायत दी थी। जिसका आरोप था कि लालकुर्ती का एक युवक दोस्ती नहीं करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। इस मामले में शिकायत पत्र तो ले लिया गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

- 16 दिसंबर 2013 को मवाना के मावी की रहने वाली अपराजिता (17) पुत्री राजेंद्र सिंह पर शादी से इंकार करने पर तेजाब फेंका गया था। अपराजिता मटौरा में स्थित इंटर कॉलेज में ग्यारहवीं की छात्रा है। बाइक सवार तीन युवकों ने बात करने से मना करने पर अपराजिता पर तेजाब उड़ेल दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेजा तो दूसरे को छोड़ दिया।