-नगर निगम व व प्रवर्तन दल की टीम ने पॉलिथिन बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंड़ाभोड़,

-30 लाख का माल बरामद, अन्य जगहों पर भी कार्रवाई

बैन होने के बावजूद शहर में पॉलिथिन का थैला बन रहा है।

रविवार को पहडि़या स्थित परशुरामपुर गांव में सूचना पर पहुंची नगर निगम व प्रवर्तन दल की टीम ने पॉलिथिन का थैला बनाने की फैक्ट्री सीज कर दिया। वहीं पहडिया के रमरेपुर में एक मकान के अंदर प्लास्टिक के सामान के गोदाम का भंडाफोड़ करते हुए तीन ट्रैक्टर माल जब्त कर लिया। पहडि़या स्थित एक दुकान पर भी छापेमारी की जहां पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।

ताबड़तोड़ हुई छापेमारी

कैंट व सारनाथ थाना एरिया में बरामद माल की कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपए में आंकी जा रही है। इस अभियान में नगर निगम के परिवर्तन दल की अहम भूमिका रही। इसमें पूर्व सैनिकों को नियुक्त किया गया है। सुबह चले अभियान के तहत सबसे पहले पंचक्रोसी स्थित सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान पर छापा मारकर पॉलिथिन का थैला बरामद किया गया। दुकानदार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। दूसरा रमरेपुर स्थित पॉलिथिन के गोदाम पर छापा मारा गया। अधिकारियों द्वारा पॉलिथिन के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद परशुरामपुर गांव में टीम पहुंची जहां पर पॉलिथिन का थैला बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई। स्थानीय निवासी राजेश की पॉलिथिन की फैक्ट्री बताई जा रही है। मौके पर नगर आयुक्त आशुतोष कुमार द्विवेदी, वरुणापार जोन नगर निगम अधिकारी पीके द्विवेदी, इनकम टैक्स और सेल सेल्स टैक्स सहित प्रवर्तन दल की टीम मौजूद थी। रमनेपुर में एक गोदाम में छापेमारी कर तीन ट्रक प्लास्टिक के सामान जब्त कर दिया। यह गोदाम राजेश गुप्ता का बताया जा रहा है।