फिर एक्टिव हुआ नगर निगम, सभी जोन में तेज हुई कार्रवाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक को लेकर एक बार फिर नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन एक्टिव हो गया है. पॉलीथिन बेचने वालों के खिलाफ पूरे शहर में अभियान तेज हो गया है. नगर आयुक्त डा. उज्जवल कुमार के निर्देश व अगुवाई में हर दिन छापेमारी का टारगेट फिक्स कर दिया गया है.

जब्ती के साथ जुर्माना भी लगाया

शनिवार को जोन एक के राजरूपपुर व नूरुल्ला रोरू पर स्थित कई दुकानों की जांच की गई. दुकानों से 03 किलोग्राम पॉलीथीन और 500 डिस्पोजल जब्त करते हुए 23000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.

जोन दो गऊघाट क्षेत्र के करैलाबाग, लोकनाथ व बहादुगंज क्षेत्र की 30 दुकानों से 15 किलोग्राम पॉलीथीन व थर्माकोल के प्लेट आदि जब्त करते हुए 22 हजार रुपये शमन शुल्क जमा कराया गया.

जोन तीन कटरा क्षेत्र के फलमण्डी कटरा, एलनगंज, टैगोर टाउन, कुन्दन गेस्ट हाउस आदि क्षेत्रों से 10 किलोग्राम पॉलीथीन, 1100 डिस्पोजल ग्लास-प्लेट को कब्जे में लेकर 42 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. हर्षवर्धन चौराहा व बांगड़ धर्मशाला से 2.60 किलोग्राम प्रतिबन्धित पॉलीथीन व 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

सफाई निरीक्षक व सफाई नायक को नोटिस

शनिवार को नगर आयुक्त डा. उज्जवल कुमार ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. प्रीतमनगर, कन्हईपुर, ट्रांसपोर्टनगर की गलियों व रोड पटरियों पर गंदगी व कचरे का ढेर मिलने पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार व सफाई नायक अजय को कारण बताओ नोटिस जारी की गयी.