- विद्यालयी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बकाया भुगतान में देरी न करने की दी हिदायत

DEHRADUN: विद्यालयी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने हरिद्वार के जिले में बहादराबाद की उप शिक्षाधिकारी को निलंबित कर दिया है. रिटायर्ड वर्कर के भुगतान में देरी को लेकर यह कार्रवाई की गई है. एजुकेशन डिपार्टमेंट में एक ओर रिटायर्ड टीचर्स व प्रिंसिपल पेंशन व अन्य भुगतान न होने से परेशान हैं. वहीं, शिक्षा अधिकारी अदालत और शासन के निर्देशों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. शिक्षा सचिव ने उप शिक्षाधिकारी को निलंबित करने के साथ ही प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को रिटायर्ड टीचर्स व वर्कर्स के बकाया भुगतान में देरी न करने की सख्त हिदायत दी है.

रिटायर्ड वर्कर्स के भुगतान में देरी

एजुकेशन डिपार्टमेंट में रिटायर्ड देयकों व पेंशन भुगतान में हीलाहवाली से परेशान होकर रिटायर्ड टीचर्स को अदालत की शरण लेनी पड़ रही है. हरिद्वार जिले के बहादराबाद में रिटायर्ड प्रिंसिपल हरपाल सिंह को बीते करीब ढाई साल से रिटायर के बावजूद बकाया भुगतान नहीं किया गया है. हाईकोर्ट ने इस संबंध में 22 अप्रैल तक डिपार्टमेंट को जवाब दाखिल करने को कहा है. इस हीलाहवाली की जानकारी मिलने पर विद्यालयी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने थर्सडे को सख्त रुख अपनाते हुए बहादराबाद की उप शिक्षा अधिकारी सुमन अग्रवाल को निलंबित करने के आदेश जारी किए. एक अन्य आदेश जारी कर उन्होंने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के निदेशकों को रिटायर्ड वर्कर्स के बकाया भुगतान में देरी न करने को कहा है. निदेशकों को इस संबंध में सतर्कता बरतने व जूनियर अफसरों की नियमित मॉनिट¨रग के निर्देश भी दिए गए हैं.