- फुटपाथ पर लगी 22 दुकानों का किया चालान

देहरादून, धर्मपुर में फुटपाथ पर सजी दुकानों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम की अतिक्रमण टीम के साथ मेयर सुनील उनियाल गामा स्वयं सड़क पर उतरे. फुटपाथ पर दुकानें लगाये जाने से मेयर नाराज हो गये और ताबड़तोड़ कार्रवाई करने को कहा. इस दौरान 22 दुकानों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई को देखते हुए ठेली वाले गायब हो गए. निगम को दो ट्रक भरकर सामान को निगम के गोदाम में लाया गया. मेयर ने कड़ी चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

सड़क पर पलटा दी ठेली

अतिक्रमण हटाने गए दस्ते ने सब्जी और फल की ठेली को सड़क पर ही बिखेर दिया और तराजू, कैरेट वाहन में डालकर निगम लाया गया. इस दौरान व्यापारी सड़क पर उतर गए, लेकिन जब मेयर का गुस्सा देखा तो वहां से खिसक गए. यह कार्रवाई दो घंटे तक चली.

हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे

सब्जी और फल के ठेले को सड़क पर पलटाते देख व्यापारी मेयर के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे, लेकिन मेयर ने एक नहीं सुनी और अतिक्रमण दस्ते को सख्त कार्रवाई करने को कहा. सड़क किनारे खुले में जूस बेच रहे लोगों की मशीन को निगम ने सीज किया और साथ लाए.