- 10 बिन्दुओं पर की जाएगी हर कर्मचारी की रिपोर्ट तैयार

- रोडवेज के एमडी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई

देहरादून, रोडवेज के निकम्मे अधिकारी-कर्मचारियों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। रोडवेज मैनेजमेंट द्वारा हर कर्मचारी की 10 बिंदुओं पर आधारित परफॉर्मेस रिपोर्ट तैयार की गई है, इसके आधार पर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा। 20 अगस्त को इस संबंध में रोडवेज के एमडी रणवीर सिंह चौहान की ओर से ली जाने वाली मीटिंग में कर्मचारियों के परफॉर्मेस रिपोर्ट पर मंथन होगा। मीटिंग में अप्रैल से लेकर अब तक का पूरा लेखा-जोखा भी पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट का आधार ये 10 बिंदु

- चालक, परिचालक के डेली ड्यूटी चार्ट की होगी पड़ताल।

- बस का रूट और इनकम की रिपोर्ट।

- बस में डेली भरे जाने वाले डीजल और इनकम की पड़ताल।

- चालक, परिचालक द्वारा डेली तय की गई दूरी।

- टिकट में हेरा फेरी और यात्रियों के साथ अभद्रता की जांच।

- माह में 3000 किमी की दूरी तय न करने वाले चालक, परिचालकों का ब्योरा।

- एक्सीडेंट्स और ऑफरोड बसों की रिपोर्ट।

- 4 माह के प्रॉफिट-लॉस का ब्योरा।

- डिपो में किए गए काम का ब्योरा।

- मुख्यालय में काम-काज का ऑडिट।

जिन 10 बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार की गई है, उनका हम समर्थन करते हैं। कुछ लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों की वजह से रोडवेज को नुकसान झेलना पड़ रहा है।

दिनेश गुसार्ईं, अध्यक्ष, निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ

----------------

हर कर्मचारी की 10 बिंदुओं पर परफॉर्मेस रिपोर्ट तैयारी की गई है। 20 अगस्त को होने वाली मीटिंग में सबका रिपोर्ट कार्ड एमडी के समक्ष पेश किया जाएगा।

-दीपक जैन, जीएम, रोडवेज