10 और अमान्य स्कूलों को बेसिक शिक्षा विभाग ने दिया नोटिस

पहली बार एक लाख, फिर रोजाना 10 हजार रूपये भरेंगे पेनेल्टी

Meerut। गैर मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों पर बुधवार को भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। इस दौरान विभाग की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों के सात स्कूलों को नोटिस दिए। इसके साथ ही सात दिन का वक्त देते हुए स्कूल बंद करने की चेतावनी भी दगई है।

एक लाख रूपये जुर्माना

बेसिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले अमान्य स्कूलों को लेकर पहली बार बडे़ पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान स्कूलों को स्पष्ट कर दिया गया है कि नोटिस देने के बाद भी अगर स्कूल बंद नहीं हुए तो उन्हें पहली बार में एक लाख रूपये की पेनेल्टी भरनी होगी। जबकि इसके बाद उनके ऊपर रोजाना 10 हजार रूपये के हिसाब से फाइन लगेगा। वहीं कानूनी कार्रवाई अलग से की जाएगी। नोटिस देने का काम विभाग की चार सदस्यों वाली दो टीमें कर रही हैं।

इन स्कूलों को मिला नोटिस

डॉ। अंबेडकर पब्लिक स्कूल, मोहकमपुर

श्रीराम पब्लिक स्कूल, मोहकमपुर

आराध्या पब्लिक स्कूल, शिवपुरम

हैवन पब्लिक स्कूल, शिवपुरम

एवीआर एकेडमी, शिवपुरम

एसपी पब्लिक स्कूल, माधवपुरम

बाल मंगलम पब्लिक स्कूल, माधवपुरम

स्कूलों को अभी नोटिस दिए जा रहे हैं। जल्द ही इन्हें बंद करवाया जाएगा और अगर स्कूल बंद नहीं हुए तो जुर्माने के साथ कार्रवाई होगी।

सूर्यकांत गिरि, एबीएसए, बेसिक शिक्षा विभाग