-ऑटो चालकों की मॉनिटरिंग के लिए रेलवे लगाएगा सीसीटीवी

RANCHI : रांची रेलवे स्टेशन परिसर मे अब ऑटो चालकों की मनमर्जी नहीं चलेगी। स्टेशन परिसर में वे अब जहां-तहां अपने ऑटो को खड़ा नहीं कर सकेंगे। उन्हें अपने ऑटो को रोड के किनारे खड़ा करना होगा। पैसेंजर्स को उठाने के लिए अगर ऑटो को बीच रोड में खड़ा किया तो कार्रवाई होगी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में इससे संबंधित खबर पब्लिश होने के बाद रेलवे प्रशासन जागा है। रांची डिवीजन के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि ऑटो चालकों की एक्टिविटी पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी।

जाम से निपटेंगे आरपीएफ जवान

रांची डिवीजन के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि स्टेशन के बाहर जाम से निपटने के लिए आरपीएफ को निर्देश दे दिया गया है। ये लोग मनमानी करने वाले आटो संचालकों से निपटेंगे। वहीं जहां-तहां गाड़ी खड़ी करने वाले संचालकों पर फाईन लगाते हुए कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि स्टेशन परिसर में रोड के बीच में ऑटो खड़ा कर पैसेंजर्स उठाने की होड़ मची रहती है। इस कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं, जाम में फंसने के कारण पैसेजंर्स की ट्रेन भी छूट जा रही थी।