- दूध में घटतौली की शिकायतों की जांच के लिए चलेगा अभियान

- डेयरी संचालकों द्वारा घटतौली करने की मिल रही शिकायत

Meerut । दीपावली पर मिठाई गिफ्ट्स और ड्राईफूटस पैक्स में होने वाली घटतौली के बाद अब नापतौल विभाग डेयरी संचालकों के खिलाफ निरीक्षण अभियान चलाने जा रहा है। डेयरी संचालकों के खिलाफ लगातार मिल रही घटतौली की शिकायतों की जांच के लिए चुनाव बाद अभियान चलाया जाएगा।

मापक उपकरण की होगी जांच

इस अभियान में डेयरियों पर दूध नापने के लिए प्रयुक्त लीटर और इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन की भी जांच की जाएगी। अभियान के दौरान विभाग डेयरियों पर ग्राहकों से बातचीत कर शिकायतों की जानकारी भी लेगा।

देहात क्षेत्रों में होगी निगरानी

अभियान के दौरान देहात क्षेत्रों पर आने वाली डेयरियों की निगरानी प्राथमिकता के तौर पर की जाएगी। इनमें अधिकतर बडे़ बडे़ मिल्क फर्म की भी जांच होगी।

वर्जन-

चुनाव बाद टीम गठित कर डेयरियों की जांच की जाएगी। काफी शिकायतें आती हैं कि दूध कम नापा जाता है। खासतौर पर बड़ी डेयरियों पर घटतौली अधिक होती है।

- आर विक्रम, नापतौल विभाग