आगरा। आवारा पशुओं को लेकर शासन गंभीर है। इनके लिए गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। हाल ही में बतौर प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ ने निर्माणाधीन गौशालाओं का निरीक्षण कर कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। वहीं स्कूलों में आवारा पशुओं को बंद करने के मामले में शासन ने सख्ती दिखाई है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के संकेत मिले हैं।

मुकदमे हो चुके हैं दर्ज

आवारा पशुओं को लेकर किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसे लेकर किसान आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं और मुकदमा वापस लिए जाने की मांग भी की है। वहीं एक बार फिर आवारा पशुओं को स्कूल और सरकारी भवनों में बंद किए जाने को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। अगर इस प्रकार की घटना कहीं पर होती है तो निश्चित ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

गौशालाओं के लिए आ चुका है बजट

गौशालाओं के लिए बजट आ चुका है। इन पर कार्य चल रहा है। लेकिन यहां सवाल ये हैं कि जितने आवारा पशु हैं, उनके लिए जो गौशालाएं हैं, वो पर्याप्त नहीं हैं। चारा आदि की बड़ी समस्या है।