कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर काफी हद कम हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,111 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,02,362 पहुंच गई है। वहीं 738 नई मौतों के बाद देश में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों की संख्या 4,01,050 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 57,477 नए डिस्चार्ज के बाद भारत में कोरोना वायरस से अब तक कुल 2,96,05,779 लोग उबर चुके हैं। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 5 लाख से नीचे पहुंच गई है। वर्तमान सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,95,533 है। इनमें से कुछ मरीजों का उपचार अस्पताल में तो कुछ का होम आइसोलेशन में हो रहा है।

सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम रिपोर्ट हुईं
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम रिपोर्ट हुईं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.62 प्रतिशत हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.06 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35 प्रतिशत है। वहीं कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन काफी तेजी से चल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 43,99,298 वैक्सीन लगाई गईं। इन आंकड़ों के साथ देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,46,11,291 पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,64,16,463 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk