कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। राम की नगरी अयोध्या में आयोजित हो रही ऐतिहासिक रामलीला का लाइव टेलीकास्ट इन दिनों दूरदर्शन पर हो रहा है। मंगलवार को इस रामलीला में शामिल होने के लिए फिल्‍म अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन अयोध्‍या पहुंचे। न्यूज एजेंसी एनआई यूपी के मुताबिक नेता व अभिनेता रवि किशन ने इसमें भरत का किरदार निभाया। उनका यह किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो के मुताबिक रामलीला के मंच पर भरत अपने भ्राता श्री राम से अयोध्या वापस चलने की विनती हैं। वह भाई राम के सामने अपने दिल की हर बात को रखते हैं लेकिन प्रभु श्री राम वचन की बात कहकर उनके इस अनुरोध को मानने से मना कर देते हैं।


करुण क्रंदन को सुनकर लोगों की आंखों में आंसू छलके
ऐसे में अंत में भरत ने श्री राम से उनकी खंड़ाउ लेकर उन्हें अपने सिर पर रख लिया। इस दाैरान भरत के दर्द भरे शब्दों और करुण क्रंदन को सुनकर लोगों की आंखों में आंसू छलक आए थे। 25 अक्टूबर तक चलने वाली अयोध्या की रामलीला में कई बॉलीवुड के सितारे किरदार निभा रहे हैं। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अयोध्‍या में अयोजित हो रही इस रामलीला को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। रवि किशन के अलावा दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी, बिंदु दारा सिंह, रितु शिवपुरी, शाहबाज खान, राजेश पुरी,समेत कई बड़े कलाकार रामायण के अलग अलग किरदार में दिखाई दे रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk