मुंबई (आईएएनएस)। हिंदी फिल्म जगत में अभिनेत्री डायना पेंटी को आठ साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्मी सफर उनका काफी शानदार रहा है। वह कहती हैं कि यहां उनका कुछ न कुछ सीखने का अनुभव रहा है और अब तक की प्रत्येक फिल्म ने उन्हें कुछ नया सिखाया है। अभिनेत्री ने 2012 में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत हिट "कॉकटेल" से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्हें "हैप्पी भाग जाएगी", "लखनऊ सेंट्रल", "परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण" और "हैप्पी फिर भाग जायेगी" जैसी फिल्मों में देखा गया।

डायना ने बहुत कुछ सीखा

फिल्मी सफर को लेकर डायना की अभी तक शानदार यात्रा रही है, और एक बेहतरीन सीखने का अनुभव रहा है। डायना ने आईएएनएस को बताया, "मैंने अपने बारे में कुछ नया सिखाया है, अपने शिल्प, अपने पेशे, लोगों के बारे में। मैं इस बात की भी आभारी हूं कि मुझे कुछ अद्भुत और बहुत प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का अवसर मिला।"

यह होगी उनकी नई मूवी

लॉकडाउन के कारण, डायना ने मुंबई पुलिस को मदद और समर्थन देने के लिए द खाकी प्रोजेक्ट नामक एक पहल की है। इसमें वह कोरोना वायरस प्रकोप के खिलाफ शहर की लड़ाई में सबसे आगे रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह अगली बार रोमांटिक ड्रामा "शिद्दत" में दिखाई देंगी, जिसमें मोहित रैना, राधिका मदन और सनी कौशल भी हैं और "जन्नत" के कुणाल देशमुख द्वारा निर्देशित है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk