मुंबई (पीटीआई)। एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड नताशा सूरी ने रविवार को कहा कि उन्होंने कोविड ​​-19 टेस्ट करवाया है। जिसमें उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है और वह फिलहाल घर पर क्वारंटीन हैं। 31 वर्षीय सूरी ने कहा कि वह इस महीने की शुरुआत में पुणे गई थीं और मुंबई लौटने पर बीमार हो गईं। एक्ट्रेस ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "मैं सभी आवश्यक सावधानी बरतते हुए पुणे गई थी। 3 अगस्त को जब मैं वापस आई, तब मैं बीमार थी। मुझे बुखार था, गले में खराश थी, इसलिए मैंने खुद का परीक्षण करवाया और यह COVID-19 पॉजिटिव निकला।"

घर वालों का भी हुआ टेस्ट
2016 की मलयालम कॉमेडी फिल्म "किंग लियर" से बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाली सूरी ने कहा कि उनकी बहन और दादी का भी परीक्षण किया गया है। सूरी कहती हैं, 'मेरे परिवार के सदस्य भी बीमार महसूस करने लगे थे इसलिए मैं घर पर सख्ती से दवाइयाँ ले रही हूं। उनका भी परीक्षण हुआ है, उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।"

अपकमिंग वेब सीरीज 'डेंजरस' में आएंगी नजर
एक्ट्रेस नताशा सूरी फिलहाल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'डेंजरस' को लेकर चर्चा में है। इसमें उनके साथ बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी हैं। फिलहाल स्वास्थ मुद्दों के कारण नताशा अब डेंजरस का प्रचार नहीं कर पाएंगी। सूरी ने कहा, 'हम सभी प्रमोशन के लिए कमर कस रहे थे, लेकिन अब मैं भाग नहीं ले पाऊंगी। मैं इसके लिए तत्पर थी क्योंकि हमने प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की थी। ऐसी चीजें थीं जो योजनाबद्ध थीं लेकिन अब कुछ नहीं किया जा सकता है।' विक्रम भट्ट द्वारा लिखित और भूषण पटेल द्वारा निर्देशित, "डेंजरस" 14 अगस्त को रिलीज होनी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk