- कर्मचारियों के साइकिल स्टैंड की होगी व्यवस्था

- वहीं पब्लिक और स्टूडेंट्स के लिए बनेगा टॉयलेट

GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग की सूरत अब जल्द ही बदलेगी। कर्मचारियों के लिए यहां जरूरी सुविधाएं होंगी, जबकि आने वाले लोगों के साथ ही स्टूडेंट्स की फैसिलिटी का भी इंतजाम होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशनने कवायद शुरू कर दी है। रजिस्ट्रार के निर्देश पर एडी बिल्डिंग में जहां एलईडी लाइट्स लगवाने की कवायद शुरू हो गई है, वहीं टाइल्स लगने का वर्क भी पूरा किया जा चुका है। अब सूचना केंद्र की सूरत बदलने के साथ ही वहां स्टूडेंट्स के बैठने की भी प्रॉपर व्यवस्था की जा रही है।

अलग होगा साइकिल स्टैंड

यूनिवर्सिटी की एडी बिल्डिंग में अभी साइकिल और गाडि़यों को खड़ा करने की प्रॉपर व्यवस्था नहीं है। जिसका जहां मन करता है, वह गाड़ी खड़ी कर चल देता है। इसकी वजह से लोग खासा परेशान होते हैं। इस व्यवस्था को खत्म करने के लिए एडी बिल्डिंग में साइकिल और बाइक स्टैंड भी बनाया जाएगा। वहीं बाहर से आने वाले लोगों के लिए टॉयलेट और यूरिनल की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने बजट भी जारी कर दिया है, वहीं कार्यदायी संस्था भी नामित की जा चुकी है। जल्द ही इसका कायाकल्प शुरू हो जाएगा।