- दोनों कंपनियों ने उत्तराखंड मेट्रो कॉर्पोरेशन के साथ साइन किया एमओयू

- अडानी ग्रुप 4650 व एफडब्ल्यू पावर 4000 करोड़ रुपए का करेगा निवेश

हरादून, दून-हरिद्वार-ऋषिकेश मेट्रो निर्माण के लिए देश के नामी उद्योगपतियों ने भी रूचि दिखाई है। देश की दो बड़ी कंपनियों अडानी ग्रुप व एफडब्ल्यू पावर के साथ उत्तराखंड मेट्रो कॉर्पोरेशन ने इस संबंध में एमओयू साइन किया है।

एलआरटी, रोपवे पर होंगे निर्माण कार्य

उत्तराखंड मेट्रो कॉर्पोरेशन के तहत दून-हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच प्रस्तावित मेट्रो चलाने को लेकर प्रयास जारी हैं। हालांकि यह पहले ही साफ हो चुका है कि मेट्रो के बजाय दून में एलआरटी (लाइट रेल ट्रांजिट) संचालित होगी। इस बावत पिछले दिनों दो देशों के दौरे पर गए अध्ययन दल ने भी अपनी रिपोर्ट मेट्रो कॉर्पोरेशन को सौंप दी है। शासन ने भी स्पष्ट कर दिया है कि दून में मेट्रो नहीं, एलअारटी संचालित होगी।

8650 करोड़ के एमओयू

उत्तराखंड मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी ने बताया कि अडानी ग्रुप की तरफ से 4650 करोड़ रुपए और एफडब्ल्यू पावर की तरफ से 4000 करोड़ रुपए के एमओयू पर साइन हुए हैं। बताया गया है कि ये दोनों कंपनियों अब जल्द ही मेट्रो संबंधित निर्माण कार्यो की शुरुआत करेंगी। इसमें एलआरटी ट्रैक के अलावा रोपवे आदि संबंधित निर्माण कार्य शामिल होंगे।