-सदर तहसील में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र के सभी बूथों पर रैंप नहीं

:

प्रशासन ने मतदाताओं के लिए शहर में 39 आदर्श बूथ बनाए हैं. जबकि महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी बनाए. लेकिन इनमें से कई केंद्रों पर वोटर्स के जरूरी सुविधाएं तक हैं. आदर्श मतदान केंद्र तहसील सदर पर बनाए गए 8 बूथ में से सिर्फ दो बूथ पर ही रैंप बनी हुई हैं. जबकि बाकी में नहीं.

अंधेरे में पोलिंग पार्टी

डेलापीर की तरफ पीसी आजाद इंटर कॉलेज में छह बूथ बनाए गए. पोलिंग पार्टियां भी शाम को पहुंच गई. लेकिन रात को पोलिंग बूथ पर रोशनी का कोई इंतजाम ही नहीं था. पोलिंग पार्टी अंधेरे में ही रहीं. इस दौरान कोई भी घटना हो सकती थी लेकिन प्रशासन इस बारे में अंजान बना रहा है.

सिर्फ कागजों में सुविधाएं

डिस्ट्रिक्ट में बनाए गए सभी पोलिंग बूथ पर रैंप, बिजली, पानी, टॉयलेट आदि की व्यवस्था ठीक हो इसके लिए प्रशासन ने माह भर पहले ही मशक्कत शुरू कर दी. प्रशासन का दावा यहां तक था कि जिस केन्द्र पर बिजली नहीं होगी वहां पर डीजी सेट लगाया जाएगा या फिर सोलर लाइट. लेकिन प्रशासन के दावे सिर्फ कागजों में ही रह गए. रात को कई पोलिंग पार्टियों को अंधेरे में सोना पड़ा. कलेक्ट्रेट के सदर तहसील पोलिंग बूथ का भी हाल बुरा रहा, मतदान कर्मियों के रूम में फैन तक नहीं था.