- मुख्य न्यायमूर्ति, प्रशासनिक न्यायमूर्ति को हालात से अवगत कराने की तैयारी

PRAYAGRAJ: जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी एवं सदस्यों द्वारा की गई बैठक में प्रतिनिधि मण्डल गठित कर कोर्ट परिसर के हालात को लेकर मुख्य न्यायमूर्ति एवं प्रशासनिक न्यायमूर्ति को देने का निर्णय लिया गया। संघ भवन पर मंगलवार सुबह हुई बैठक के दौरान लिया गया है यह निर्णय। जिसकी अध्यक्षता संघ के वर्तमान अध्यक्ष हरिसागर मिश्र व मंत्री राकेश कुमार दुबे ने की। इस दौरान बैठक में ओपी तिवारी, लक्ष्मीकांत मिश्र, प्रमोद सिंह नीरज, श्यामधर मिश्र चंदन, विजय मिश्र, विद्याभूषण द्विवेदी, राजेंद्र प्रसाद पांडेय सावरकर, रेवती रमण त्रिपाठी, रवि मिश्र, अरुण प्रकाश उपाध्याय समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

आज होगी आम सभा की बैठक

आम सभा बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे बुलाई गई है। संघ मंत्री राकेश कुमार दुबे ने कहा कि संघ की तरफ से नौ दिसम्बर को अधिवक्ता मनोज कुमार पांडेय के निधन पर नो एडवर्स आर्डर का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे जिला जज ने अस्वीकार कर दिया तथा पीठासीन अधिकारियों को अपने पास बुलाकर मीटिंग की। इससे न्यायिक कार्य नहीं हो सका। आम सभा में प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष विनोद चंद्र दुबे, सीताराम सिंह, उमाशंकर तिवारी, कृष्ण बिहारी तिवारी, गिरीश कुमार तिवारी, शीतला प्रसाद मिश्र, भगवत प्रसाद पांडेय, वर्तमान अध्यक्ष हरिसागर मिश्र व मंत्री राकेश कुमार दुबे का नाम शामिल है।