चेन्नई (आईएएनएस)। आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति 60 वर्षीय गौतम अडानी की कुल संपत्ति 10,94,400 करोड़ रुपये है और वह सबसे अमीर भारतीय हैं। दिलचस्प बात यह है कि , अडानी पहली बार टाॅप पर पहुंचे हैं क्योंकि उस स्थान पर अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी का कब्जा था, जिनकी संपत्ति 7,94,700 करोड़ रुपये है।

एक दिन की कमाई है 1600 करोड़ रुपये

अडानी ने पिछले वर्ष की तुलना में प्रति दिन 1,600 करोड़ रुपये जोड़े और लिस्ट में टाॅप पर पहुंच गए। एक साल पहले अंबानी की संपत्ति अडानी से 2 लाख करोड़ रुपये ज्यादा थी। लेकिन अब अडानी अंबानी से 3 लाख करोड़ रुपये आगे हैं। अडानी की संपत्ति पिछले एक साल में दोगुनी (116 फीसदी) से ज्यादा हो गई है और कुल मिलाकर उन्होंने 5,88,500 करोड़ रुपये कमाए।

कुछ ऐसे बने सबसे अमीर

2012 में, अडानी की संपत्ति अंबानी की संपत्ति का मुश्किल से एक-छठा हिस्सा था और कोई भी कल्पना नहीं कर सकता था कि वह अंबानी से आगे निकल कर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन जाएंगे। गौतम 2018 में 8वें स्थान से बढ़कर नंबर एक स्थान पर पहुंच गए, जब उनकी संपत्ति 15.4 गुना बढ़ गई, जबकि उनके भाई विनोद 49वें स्थान से छठे स्थान पर पहुंच गए।

Business News inextlive from Business News Desk