-कुंभ मेला सुरक्षा की अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ने की समीक्षा

-अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, सुरक्षा एजेंसियों को पढ़ाए सतर्कता का पाठ

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था आनन्द कुमार ने बुधवार दोपहर समीक्षा बैठक की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को उन्होंने सतर्कता का पाठ भी पढ़ाया। करीब दो घंटे तक चली मीटिंग के बाद वे मेला क्षेत्र व कुछ थानों का भी निरीक्षण किए। अ‌र्द्धसैनिक बल के अधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की। भगदड़ की स्थिति से निपटे व खोया-पाया केंद्रों के कुशल संचालन पर विशेष जोर दिए।

ड्यूटी प्वाइंट का कॉन्सेप्ट रखें क्लियर

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ने स्पष्ट लहजे में कहा

-ड्यूटी प्वॉइंट को लेकर कॉन्सेप्ट क्लियर रखें।

-मुख्य स्नान पर्वो पर विशेष चौकन्ना रहें। किसी भी सूचना को नजरंदाज न करते हुए क्रॉसचेकिंग जरूर करें।

-भीड़ बढ़ने पर यह तय करें कि अफवाह न फैलने पाए। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें।

-सभी सुरक्षा एजेंसियां भीड़ को आसानी से मेला क्षेत्र में पहुंचाने व स्नान बाद बाहर निकालने का प्रबंध पहले से करें।

-एटीएस एवं इस तरह की अन्य सुरक्षा एजेंसियों को उन्होंने विशेष तौर से तर्क रहने की हिदायत दी।

-जोनल व सेक्टर अफसरों को उन्होंने क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए।

ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष जोर

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बनाए गए प्लान पर सख्ती से अमल कराने पर जोर दिए। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ने कहा कि मेला में यातायात के इंतजाम काफी मायने रखते हैं। इसमें थोड़ी सी ढिलाई व्यवस्था को चौपट कर सकती है। मुख्य स्नान पर्व पर कोई वीआईपी के प्रोग्राम नहीं होंगे। अन्य अवसरों पर वीआईपी प्रोग्राम से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लें। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियां एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर एक बार रिहर्सल कर लें। कुंभ मेला में आने व जाने वाले मार्गो का विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कराएं। रेलवे स्टेशनों व ट्रैक की नियमित सघन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग पर भी जोर दिए। घटनाओं के मद्देनजर उन्होंने अलग से कंटीजेंसी योजना तैयार करने पर जोर दिया।