- एडीजी सुरक्षा ने मंदिर और मस्जिद कैंपस का लिया जायजा

<- एडीजी सुरक्षा ने मंदिर और मस्जिद कैंपस का लिया जायजा

VARANASI

VARANASI

महाशिवरात्रि पर विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा सोमवार को काशी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मंदिर व मस्जिद परिसर के साथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लगे मजूदरों व कर्मचारियों की तलाशी लेकर एंट्री दी जाए। इसके अलावा सभी लोगों का वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया। एसपी सुरक्षा सुकृत माधव से ड्यूटी पॉइंट्स और सुरक्षा के बाबत जानकारी ली।

सीसीटीवी से करें निगरानी

इसके बाद कमिश्नरी आडिटोरियम में एडीजी ने काशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाये रखने पर गहन समीक्षा की गई। निर्देश दिया कि येलो जोन व रेड जोन के सभी चेक प्वॉइंट्स पर कड़ी सुरक्षा रखी जाए। साथ ही पूरे कैंपस की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए। बैठक में एडीजी बृजभूषण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, डीएम कौशलराज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, सीआरपीएफ के अधिकारी आदि थे।