-बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा आयोजन

-बेहतरीन शॉर्ट फिल्मों को प्राइज देकर किया जाएगा सम्मानित

JAMSHEDPUR: सिटी में प्रथम आदिवासी लघु फिल्म महोत्सव (एआईएसएफए) का आयोजन 9 नवंबर को बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम में किया जायेगा। यह जानकारी गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में एक संवादाता सम्मेलन कर दी गयी। एआईएसएफए के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि आदिवासी लघु फिल्म महोत्सव का उद्घाटन एक्स सीएम अर्जून मुंडा और झारखंड सरकार के मंत्री अमर बाउरी द्वारा किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में महोत्सव में कुलदीप सुरी मौजूद रहेंगे। बताया कि 8 नवंबर को भ् सदस्य जूरी टीम ट्राइबल कल्चर सेंटर में फिल्मों का मूल्यांकन करेगी। इसके बाद शाम म् बजे फिल्मों के निर्माता एवं निर्देशक का एक सम्मेलन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को फ् बजे से माइकल जॉन प्रेक्षागृह में शहर के दर्शकों के लिए फिल्मों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के बाद मनोज हेम्ब्रम और रीला माला हांसदा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के दौरान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली फिल्म को 7 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली फिल्म को भ् हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली फिल्म को फ् हजार रुपए, ट्रॉफी और सर्टिफिके दिया जाएगा। इस दौरान रमेश हांसदा, सुरेन्द्र टुडू, दशरथ हांसदा, धानू मुर्मू तथा सागेन हांसदा उपस्थित थे।

बीएड एडमिशन की काउंसिलिंग शुरू

को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीएड में एडमिशन को लेकर काउंसिलिंग गुरुवार से शुरू हो गई है। काउंसिलिंग अभी दो-तीन दिन चलेगा। अन्य कॉलेजों में काउंसिलिंग की शुरुआत हो गई है। बताया गया कि सभी काउंसिलिंग मेरिट लिस्ट के आधार पर हो रही है।