नई कमिटियों को मिलेगा लाइसेंस

इस साल मोहर्रम से पहले गैर लाइसेंसी अखाड़ों को भी लाइसेंस इश्यू कर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित अखाड़ों द्वारा लोकल पुलिस स्टेशन में एप्लीकेशन देना होगा, जिसकी जांच करने के बाद थाना प्रभारी द्वारा 12 नवंबर तक लाइसेंस इश्यू कर दिया जाएगा। वेडनसडे को एसडीओ प्रेम रंजन की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर आयोजित मीटिंग में यह डिसीजन लिया गया।

होगी इमामबाड़ों की साफ-सफाई

जेएनएसी, एमएनएसी के अलावा जुगसलाई म्यूनिसपैलिटी, जुस्को व जमशेदपुर Žलॉक के बीडीओ को अपने एरिया के इमामबाड़ों के आस-पास की सफाई करने के साथ ही वहां लाइट का अरेंजमेंट करने का निर्देश दिया गया है।

एसडीओ प्रेम रंजन ने बताया कि मोहर्रम जुलूस के दौरान किसी भी तरह के डेंजरस खेल पर पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही एसडीओ ने ट्रैफिक डीएसपी को सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखने का भी निर्देश दिया।