-इविवि के एजुकेशन डिपार्टमेंट में 17 जुलाई को एडमिशन के लिए होगी काउंसिलिंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अब पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए विभागों में कट ऑफ जारी किए जा रहे हैं। शुक्रवार को एमएड एडमिशन कमेटी की चेयरमैन डॉ। आकांक्षा सिंह ने एमएड में एडमिशन के लिए कट ऑफ जारी किया। एडमिशन लेने के इच्दुक अभ्यर्थियों को सुबह दस से दोपहर एक बजे के बीच रिपोर्ट करने को कहा गया है।

यह है कट ऑफ

17 जुलाई, एमएड में एडमिशन के लिए

ऑल कैटेगरी: 176 या उससे अधिक अंक

ओबीसी: 166 या उससे अधिक अंक

एससी कैटेगरी: 158 या उससे अधिक अंक

एसटी कैटेगरी और इम्प्लाई कोटा के सभी अभ्यर्थी।

यह डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य

-एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड

-हाईस्कूल की मार्कशीट व सर्टिफिकेट की ओरिजिनल व एक फोटोकॉपी

-इंटरमीडिएट की मार्कशीट व सर्टिफिकेट की ओरिजिनल व एक फोटोकॉपी

-ग्रेजुएशन की मार्कशीट व डिग्री की ओरिजिनल व एक फोटोकॉपी

-बीएड की मार्कशीट व सर्टिफिकेट की ओरिजिनल व एक फोटोकॉपी

-ट्रांसफर सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट ओरिजिनल

-आधार कार्ड व कास्ट सर्टिफिकेट की ओरिजिनल व एक फोटोकॉपी, दो कलर फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज

-----------------

एमकॉम एडमिशन की कट ऑफ

15 जुलाई

ऑल कैटेगरी: 142 या उससे अधिक अंक

ओबीसी: 120 या उससे अधिक अंक

एससी: 94 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

16 जुलाई

ईडब्ल्यूएस: 128 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

(सुबह दस बजे कॉमर्स डिपार्टमेंट में रिपोर्ट करना है.)

--------

एमए प्रीवियस मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास की कट ऑफ

15 जुलाई

ऑल कैटेगरी: 142 या उससे अधिक अंक

(अभ्यर्थियों को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच समस्त शैक्षिक मार्कशीट व सर्टिफिकेट, पीजीएटी प्रवेश पत्र और दो कलर फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट करना है.)

----------------------

ईश्वर शरण डिग्री कालेज

13 जुलाई

बीकॉम

एससी: 20 या उससे अधिक अंक

स्पो‌र्ट्स कोटा, दिव्यांग कोटा, कर्मचारी पाल्य कोटा व कश्मीरी विस्थापित का एडमिशन किया जाएगा।

----------

बीए

ऑल कैटेगरी: 130 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

-----------

बीएससी बायो

ओबीसी: 95 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

-----------

बीएससी मैथ्स

ओबीसी: 105 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

--------

बीएससी होम साइंस

ऑल कैटेगरी: 10 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

--------------------

पंद्रह को आर्य कन्या की जारी होगी कट ऑफ

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में बीए और बीकॉम सहित एमए राजनीतिशास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत, संस्कृत, हिन्दी व शिक्षाशास्त्र विषय में एडमिशन के लिए पूर्वान्ह 11 से दोपहर दो बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ। रमा सिंह ने बताया कि बीकॉम प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए 15 जुलाई को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होगी।

जगत तारन में पीजी एडमिशन शुरू

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में पीजी में संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल व हिन्दी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्राचार्या डॉ। कमला देवी ने बताया कि 15 और 16 जुलाई को परास्नातक प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी छात्राएं सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे के बीच एडमिशन फार्म प्राप्त व जमा कर सकती हैं।

-----------------

एमएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा स्थगित

-कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में 14 जुलाई को होने वाली एमएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। प्राचार्य डॉ। अशोक कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड होगा।

-कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष, बीएससी बायो, मैथ्स, कम्प्यूटर साइंस व शारीरिक शिक्षा व बीएससी बायो टेक्नोलाजी में एडमिशन के लिए अभी भी सीटें रिक्त हैं। इच्छुक छात्र कॉलेज के काउंटर से सुबह दस से दोपहर दो बजे के बीच आवेदन पत्र प्राप्त व जमा कर सकते हैं।