prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष और बीएससी मैथ्स में एडमिशन के लिए खिड़की खुल गई है. एडमिशन सेल ने सोमवार को ग्रेजुएशन एडमिशन के तहत बीए और बीएससी मैथ्स फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ और काउंसलिंग डेट का ऐलान कर दिया.

महत्वपूर्ण तथ्य

23 जून बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन के और बीएससी मैथ्स प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए 20 जून को काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया है.

09 बजे सुबह से 12 बजे दोपहर तक है रिपोर्टिग टाइम दोनों कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश भवन पर.

02 बजे दोपहर तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

22 विषयों के अन्तर्गत 2700 विषयों का कॉम्बिनेशन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा बीए प्रथम वर्ष में.

06 विषयों का क्रमवार विवरण भरना होगा अभ्यर्थियों को एडमिशन के समय मिले फॉर्म पर.

बीएससी मैथ्स की कट ऑफ

20 जून : सामान्य कैटेगरी में 168 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. जबकि एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश भवन पर आने को कहा गया है.

बीए प्रथम वर्ष की कट ऑफ

23 जून : जनरल, ओबीसी व एससी कैटेगरी में 192 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी. जबकि एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया गया है.

यह डॉक्यूमेंट लाना होगा अनिवार्य

-एडमिट कार्ड और स्नातक प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड

-हाईस्कूल की मार्कशीट की ओरिजिनल व एक फोटोकॉपी

-इंटर मीडिएट की मार्कशीट की ओरिजिनल और एक फोटोकॉपी

-ट्रांसफर सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी

-ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए रिसेंट कास्ट सर्टिफिकेट की ओरिजिनल और एक फोटोकॉपी

-दो रिसेंट पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ

-आधार कार्ड की ओरिजिनल और एक फोटोकॉपी

इतनी सीटों पर एडमिशन

3550 सीटें बीए प्रथम वर्ष में

680 सीटें बीएसएसी मैथ्स प्रथम वर्ष में

-बीए व बीएससी मैथ्स में एडमिशन के लिए कट ऑफ और काउंसलिंग डेट जारी

बीए प्रथम वर्ष में तीन हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन किया जाएगा. इसके लिए सोमवार को कट ऑफ व काउंसलिंग की डेट घोषित कर दी गई है.
-प्रो. धनंजय यादव, चेयरमैन बीए प्रवेश समिति

बीएससी मैथ्स प्रथम वर्ष में एडमिशन का पूरा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अप लोड कर दिया गया है. मेरिट और सीटों की उपलब्धता के आधार पर अभ्यर्थियों का एडमिशन किया जाएगा.
- प्रो. राजीव सिंह, चेयरमैन बीएससी मैथ्स प्रवेश समिति