15 से एडमिशन फॉर्म

25 से इंट्रेंस एग्जाम

22 मई से रिजल्ट

25 मई से काउंसिलिंग

 

 

- 15 से लखनऊ यूनिवर्सिटी में मिलेगे एडमिशन फॉर्म

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW:

एलयू में नए शैक्षिक सत्र के लिए दाखिले की तारीख सोमवार को स्पष्ट कर दी गई है. यूजी में एडमीशन लेने वाले ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से कर सकेंगे. 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे. लेट फीस के साथ 15 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका मिलेगा. इंट्रेस एग्जाम 25 अप्रैल से शुरू होंगे जबकि इनके रिजल्ट 22 मई तक घोषित किए जाएंगे. एडमीशन के लिए काउंसिलिंग की शुरुआत 25 मई से होगी.विवि के वीसी प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रवेश समिति 2019-20 की बैठक आयोजित की गई.

 

सीटें इस तरह से

बैठक में प्रो. अनिल मिश्रा को यूजी और पीजी के लिए कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में एलएलएम और एमएड में सीटें बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है. एलएलएम में अब 30 की जगह पर 60 सीटें और एमएड में 15 की जगह 30 सीटें होंगी. आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में काउंसलिंग फीस 200 रुपए निर्धारित की गई है जबकि स्नातक के आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपए और एससी/एसटी के लिए 400 रुपए फीस निर्धारित की गई है. विलंब शुल्क क्रमश:1800 और 1400 रुपए निर्धारित किया गया है. यूजी मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स के लिए 1000 और 500 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं विलंब शुल्क 2000 व 1500 रुपए तय किया गया है. पीजी में आवेदन करने वाले के लिए 1000 और 500 फीस निर्धारित की गई है. विलंब शुल्क के रूप में 2000 और 1500 रुपए निर्धारित तय किया गया है.

 

 

लेट फीस इस तरह से

बीएड, बीपीएड, एमएड के लिए 1600 रुपए सामान्य वर्ग के लिए और एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 800 रुपए फीस तय की गई है. लेटफीस में यह धनराशि क्रमश: 2600 और 1800 रुपए होगी. एमबीए, पीएचडी के लिए 2000 और 1000 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. विलंब शुल्क के साथ 3000 और 2000 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है.

 

ऑनलाइन ऑन कैंपस काउंसिलिंग

एलएलबी ऑनर्स, बीकॉम आनर्स, बीकाम, बीसीए, बीएससी मैथ, बायो, बीएड, एमएड और एमबीए की ऑनलाइन आफ कैम्पस काउंसलिंग कराने का निर्णय बैठक में लिया गया. बीए, बीए ऑनर्स, पीजी प्रोग्राम की ऑनलाइन आन कैम्पस काउंसलिंग कराने का निर्णय भी लिया गया.