- सीसीएस यूनिवर्सिटी संबंधित कॉलेजों में छठी मेरिट से हुए एडमिशन

Meerut- सीसीएस यूनिवर्सिटी संबंधित कॉलेजों में शुक्रवार तक छठी मेरिट से पांच हजार सात सौ 81 एडमिशन हो गए हैं। इस संख्या में एडमिशन लेने वालों में बीए वालों की संख्या 50 प्रतिशत से भी अधिक रही है। अन्य मेरिट की तुलना में इस मेरिट से धीमी गति से एडमिशन हुए हैं। अब स्टूडेंट्स को ओपन मेरिट का ही इंतजार है।

एडमिशन की स्थिति

डीएन कॉलेज बीए 363

डीएन कॉलेज बीकॉम 310

डीएन कॉलेज बीएससी 375

इस्माईल कॉलेज बीए 433

मेरठ कॉलेज बीए 657

मेरठ कॉलेज बीकॉम 390

मेरठ कॉलेज बीएससी 842

एनएएस कॉलेज बीए 134

एनएएस कॉलेज बीएससी 46

आरजी कॉलेज बीए 775

आरजी कॉलेज बीएससी 137

कनोहर लाल कॉलेज बीए 240

शहीद मंगल पांडे बीए 53

शहीद मंगल पांडे बीकॉम 2

शहीद मंगल पांडे बीएससी 64

एडमिशन हो गए प्रारंभ

मेरठ- इस्माईल पीजी कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी के सेकेंड एंड थर्ड ईयर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। कॉलेज प्रेस प्रवक्ता डॉ। शिवाली अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी सेकेंड एंड थर्ड इयर व एमए, एमकॉम थर्ड सेमेंस्टर की संस्थागत छात्राओं की क्लासेज शुरु हो गई है। इसके अलावा बीकॉम व बीएससी फ‌र्स्ट ईयर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।