बीए प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए प्रवेश भवन पर उमड़े नवप्रवेशी

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई। प्रवेश भवन पर पहले दिन बीए प्रथम वर्ष में 356 विद्यार्थियों को दाखिला मिला। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की भीड़ के बीच सुबह नौ बजे से लेकर पूर्वान्ह 11.30 बजे तक विद्यार्थियों की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के लिए 360 विद्यार्थियों को बुलाया गया था। इसके बाद डॉक्यूमेंट का सत्यापन कर विद्यार्थियों की फीस जमा की गई। बीए प्रवेश समिति के चेयरमैन प्रो। ऋषिकांत पांडेय ने बताया कि पहले दिन 356 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार की कट आफ

बीए प्रथम वर्ष

सभी श्रेणी में 125 या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी

ईश्वर शरण डिग्री कालेज में सोमवार की कट आफ

बीकाम प्रथम वर्ष: सामान्य श्रेणी 95 या उससे अधिक अंक, एससी 20 या उससे अधिक अंक व सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी मैथ्स : सामान्य श्रेणी 90 या उससे अधिक अंक और सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी बायो : सामान्य श्रेणी 70 या उससे अधिक अंक व एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी

सीएमपी डिग्री कालेज में सोमवार की कट आफ

बीएससी बायो : सभी श्रेणी में 60 या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले और सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी मैथ्स : सभी श्रेणी में 90 या उससे अधिक अंक और सभी एसटी अभ्यर्थी

बीकाम प्रथम वर्ष : सामान्य श्रेणी के अन्तर्गत सभी वर्गो में 90 या उससे अधिक अंक व सभी एसटी अभ्यर्थी