- एमएमएमयूटी में ड्राफ्ट न वापस करने वाले कैंडिडेट्स को सीट खाली रहने की कंडीशन में मिलेगा एक और मौका

- फ‌र्स्ट डे बड़ी तादाद में कैंडिडेट्स हुए टर्नआउट

GORAKHPUR : एमएमएमयूटी में काउंसिलिंग के दौरान सीट फुल हो जाने की कंडीशन में अगर स्टूडेंट्स चूक गए हैं, तो उनका ड्राफ्ट उन्हें एडमिशन का एक और मौका दिला सकता है। जिन स्टूडेंट्स को फ‌र्स्ट काउंसिलिंग में एडमिशन नहीं मिल सकेगा, अगर उस कैटेगरी में सीट खाली होगी तो मेरिट के अकॉर्डिग उन्हें एडमिशन के लिए कॉल किया जाएगा। एमएमएमयूटी के वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स जो फ‌र्स्ट काउंसिलिंग के बाद ड्राफ्ट वापस नहीं लेते हैं, उनसे काउंसिलिंग फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट भी नहीं लिया जाएगा।

फ‌र्स्ट डे क्क्ब् हुए शामिल

एमएमएमयूटी में संडे से एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की शुरुआत हुई। इसमें फ‌र्स्ट डे क्क्ब् कैंडिडेट्स काउंसिलिंग में शामिल हुए। डॉ। पीके सिंह ने बताया कि एमसीए में म्फ् और एमबीए में भ्क् स्टूडेंट्स ने डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन कराया। इस दौरान स्टूडेंट्स के लिए हेल्पडेस्क के साथ डॉक्युमेंट फाइल प्रिपरेशन, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फीस काउंटर भी बनाया गया है, जिससे स्टूडेंट्स को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही सभी प्रॉसेस और इंफॉर्मेशन प्रोजेक्टर के थ्रू प्रोजेक्ट की जा रही है, जिससे स्टूडेंट्स आसानी के साथ काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकें। च्वाइस लॉक और एलॉटमेंट नेक्स्ट डे किया जाएगा।