-ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज और जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में ग्रेजुएट एडमिशन प्रोग्राम जारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्सेज में चल रहे एडमिशन के साथ ही संघटक कॉलेजों में भी एडमिशन की प्रक्रिया का आगाज हो गया है। इसके लिए सोमवार को जहां ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए कटऑफ और काउंसलिंग की डेट घोषित की गई। वहीं जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में भी बीकॉम व बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए कटऑफ जारी की गई। इसके अनुसार दोनों कॉलेजों में चार जुलाई से एडमिशन के लिए काउंसिलिंग कराई जाएगी।

1. ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज : बीकॉम प्रथम वर्ष

चार जुलाई को स्नातक प्रवेश परीक्षा में 170 या उससे अधिक अंक पाने वाले सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश काउंटर से सुबह नौ बजे से पूर्वान्ह 11 बजे के बीच आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ। आनंद शंकर सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग सुबह दस बजे से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन पत्र व सभी डॉक्यूमेंट के साथ अभ्यर्थियों को आना होगा।

यह डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य

-प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड व स्कोर कार्ड

-इंटर व हाईस्कूल की मार्कशीट और सर्टिफिकेट की ओरिजिनल व एक फोटो कापी

-ट्रांसफर सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कापी व चरित्र प्रमाणपत्र

-आय, जाति व क्रीमीलेयर के बाहर का नवीन सर्टिफिकेट व निवास प्रमाणपत्र

-गैप ईयर का शपथ पत्र, दो रंगीन फोटो और आधार कार्ड की ओरिजिनल व एक फोटो कापी

2.

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज : बीकॉम प्रथम वर्ष

-चार जुलाई को स्नातक प्रवेश परीक्षा में 170 या उससे अधिक अंक पाने वाली सभी छात्राएं और एसटी कैटेगरी की सभी छात्राओं को बुलाया गया है।

-पांच जुलाई को ऑल कैटेगरी में 150 या उससे अधिक अंक पाने वाली छात्राओं व एसटी कैटेगरी की सभी छात्राओं को सुबह नौ बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है।

बीए प्रथम वर्ष

-चार जुलाई को ऑल कैटेगरी में 170 या उससे अधिक अंक व एसटी कैटेगरी की सभी छात्राओं को काउंसिलिंग में बुलाया गया है।

-पांच जुलाई को ऑल कैटेगरी में 150 या उससे अधिक अंक और एसटी कैटेगरी की सभी छात्राओं को बुलाया गया है।

यह डॉक्यूमेंट जरूरी

-एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड व आधार कार्ड की ओरिजिनल और एक फोटो कापी

-ट्रांसफर सर्टिफिकेट व चरित्र प्रमाणपत्र की ओरिजिनल कापी

-तीन रंगीन फोटो जिस पर प्रवेशार्थी की नाम पट्टिका अंकित हो।

-आरक्षित वर्ग के लिए सर्टिफिकेट की ओरिजिनल व एक फोटो कापी

-कोटा का लाभ लेने के लिए आवश्यक सभी प्रपत्र की ओरिजिनल व एक फोटोकॉपी