-बीएससी मैथ्स प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए बनाया गया काउंटर, रिपोर्टिग टाइम सुबह नौ बजे

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश भवन पर गुरुवार को बीकॉम प्रथम वर्ष के साथ-साथ बीएससी मैथ्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की जाएगी। कट ऑफ के मुताबिक बीएससी मैथ्स प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी में 168 या उससे अधिक अंक पाने वाले और एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थियों को अपने एकेडमिक डॉक्यूमेंट व फीस के साथ सुबह नौ बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है। बीएससी प्रवेश समिति के चेयरमैन प्रो। राजीव सिंह ने बताया कि बीएससी प्रथम वर्ष में गुरुवार से 680 सीटों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बीकॉम में गुरुवार की कट ऑफ

ओबीसी: 174 या उससे अधिक अंक पाने वाले।

एसटी: 90 या उससे अधिक अंक पाने वाले।

-------------

बीएससी बायो की संशोधित कट आफ जारी

PRAYAGRAJ: बीएससी प्रवेश समिति के चेयरमैन प्रो। राजीव सिंह की ओर से बुधवार को बीएससी बायो प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए संशोधित कट आफ और काउंसलिंग की डेट घोषित की गई है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 21 व 22 जून को बीएससी बायो में एडमिशन किया जाएगा।

21 जून की कट आफ

जनरल कैटेगरी में 164 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों और एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

22 जून की कट आफ

जनरल कैटेगरी में 154 या उससे अधिक अंक पाने वाले और एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी।