सीसीएसयू में एलएलबी व पीजी एडमिशन के एडमिशन शुरु

2 दिन में आ सकती है मेरठ कॉलेज में मेरिट

27 अगस्त को आएगी प्राइवेट व प्रोफेशनल कोर्स में ओपन मेरिट

27 व 28 को ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड करा सकेंगे एडमिशन

इन ऑफर लेटर के बाद ओपन मेरिट बनाई जाएगी कॉलेजों के स्तर से

29 को जारी की जाएगी कॉलेजों की ओपन मेरिट

31 अगस्त तक चलेंगे एडमिशन

300 सीटों पर होना है मेरठ कॉलेज में एडमिशन

Meerut। सीसीएसयू व संबंधित जुड़े कॉलेजों में एलएलबी व पीजी क्लासेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। एलएलबी कॉलेज में एलएलबी में खाली सीटों पर एडमिशन मिलेगा, मेरठ कॉलेज में हालांकि अभी मेरिट जारी नहीं हो पाई, लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक दो दिन में शायद मेरठ कॉलेज की भी समस्या सॉल्व होगी व मेरिट जारी हो जाएगी। वही सीसीएसयू से जुड़े कॉलेजों में पीजी, तीन वर्षीय एलएलबी , नर्सिग व पैरामेडिकल आदि कोर्स में ओपन मेरिट में एडमिशन करा सकते हैं।

मेरठ कॉलेज की आ सकती है मेरिट

मेरठ कॉलेज में तीन वर्षीय एलएलबी में एडमिशन के लिए अभी स्टूडेंट्स को दो दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है। क्योंकि कॉलेज का सर्टिफिकेट आने वाला है, समस्या लगभग सॉल्व हो चुकी है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एक दो दिन में कॉलेज का सर्टिफिकेट यूनिवर्सिटी में जमा हो जाएगा जिसके मेरिट जारी हो जाएगी।

कॉलेज को सर्टिफिकेट मिलने वाला है, कॉलेज की तरफ से दो दिन का समय लिया गया है। सर्टिफिकेट मिल सकता है, सर्टिफिकेट आते ही मेरिट जारी की जाएगी।

प्रो। वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू