- राजधानी के डिग्री कॉलेजों में आवेदन की रफ्तार काफी स्लो

- ग्रामीण परिवेश के स्टूडेंट्स में नहीं दिख रहा आवेदन का रुझान

LUCKNOW : लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध डिग्री कॉलेजों के नए सेशन 2020-21 पर भी कोरोना का असर दिख रहा है। जिन कॉलेजों में पहले एडमिशन की अधिक डिमांड रहती थी, वहां अब एडमिशन का ग्राफ काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि लॉकडाउन से लोगों के सामने रोजगार का संकट आया है, इससे बहुत से स्टूडेंट पारिवारिक परिस्थितियों को देखते हुए आवेदन में तेजी नहीं दिखा रहे हैं।

फीस का इंतजाम करना मुश्किल

केकेसी में आवेदन प्रक्रिया शुरू हुए करीब एक माह का समय हो गया है लेकिन यहां यूजी पीजी की तीन हजार से अधिक सीटों के सापेक्ष करीब तीन हजार ही आवेदन मिले हैं। जबकि पहले यह संख्या 10 हजार से अधिक रहती थी। प्रिंसिपल डॉ। एसडी शर्मा ने बताया कि इस बार आर्थिक मंदी से ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के सामने फीस का संकट है। एडमिशन कंफर्म होने पर स्टूडेंट फीस जमा करनी होती है। यही कारण है कि इस बार गरीब और मिडिल वर्ग से स्टूडेंट कम आवेदन कर रहे हैं।

ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत

कालीचरण पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। देवेंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेज में यूजी-पीजी की जितनी भी सीटें है उन पर शुरुआती 20 दिनों में दोगुने आवेदन मिलते थे। इस साल आवेदन की रफ्तार काफी धीमी है। इसका कारण है कि कॉलेज में माल, मलिहाबाद क्षेत्र से अधिक आवेदन आते थे। इस बार ग्रामीण परिवेश के स्टूडेंट कम आ रहे हैं। इसका कारण ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत और कुछ हद की फीस की व्यवस्था करना है।

रिजल्ट के बाद आएगी तेजी

नेशनल पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। नीरजा सिंह ने बताया कि अभी आवेदन धीमा है पर एक बार जैसे ही सभी बोर्ड के रिजल्ट आएंगे। आवेदनों की संख्या में तेजी देखने को मिलेगी। अभी उन्हीं ने आवेदन किया है, जिन्हें विश्वास है कि उनके अच्छे मा‌र्क्स आएंगे।

बाक्स

सीटों से कम आवेदन

एलयू से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में कुल 53 हजार सीटें हैं लेकिन अभी तक सिर्फ 50 हजार के करीब ही आवेदन प्राप्त हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार यूजी कोर्सेस में एडमिशन की दौड़ धीमी रहेगी। यूजी कोर्सेस के लिए एलयू को अब तक 15 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। हालांकि तीनों बोर्डो के रिजल्ट आने के बाद आवेदनों की संख्या में तेजी आने की उम्मीद भी है।

बाक्स

कॉलेजों में सीटों की स्थिति

कॉलेज बीए बीकॉम बीएससी

नेशनल पीजी कॉलेज 440 440 300

क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज 460 440 700

केकेसी पीजी कॉलेज 1080 1080 840

केकेवी डिग्री कॉलेज 700 240 700

कालीचरण पीजी कॉलेज 500 120 ---

शिया पीजी कॉलेज 1046 1020 670

महिला पीजी कॉलेज 960 160 630

अवध ग‌र्ल्स कॉलेज 400 240 ---

नेताजी सुभाष चंद्र बोस 410 100 100

डीएवी कॉलेज 500 --- 385

एपी सेन ग‌र्ल्स कॉलेज 475 80 ---

मुमताज डिग्री कॉलेज 650 60 240

नारी शिक्षा निकेतन 560 80 100

नवयुग कन्या डिग्री कॉलेज 700 240 190

करामत हुसैन ग‌र्ल्स कॉलेज 1075 60 180