सोमवार को आयोजित होगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र में स्नातक, परास्नातक, एलएलबी व एलएलएम सहित अन्य कोर्सो में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. सबसे पहले सोमवार को संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. इस परीक्षा प्रयागराज के दस सेंटरों पर आयोजित की जाएगी. प्रवेश समिति के निदेशक प्रो. मनमोहन कृष्ण ने बताया कि विभिन्न विभागों में शोध में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा पूर्वान्ह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक होगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभ्यर्थी अपने सेंटरों पर पूर्व निर्धारित समय से आधा घंटे पहुंचे.

बीस मई :

संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा : छात्र 3461 और छात्राएं 3294 पंजीकृत

21 मई

एलएलबी प्रवेश परीक्षा : छात्र 3582 और छात्राएं 1773 पंजीकृत, टाइमिंग दोपहर 1.30 बजे शाम चार बजे तक

22 मई

एलएलएम प्रवेश परीक्षा : छात्राएं 695 और छात्र 1549 पंजीकृत और एम कॉम प्रवेश परीक्षा छात्र 846 और छात्राएं 688, टाइमिंग सुबह नौ बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक

27 मई

स्नातक प्रवेश परीक्षा : बीएससी बायो, मैथ्स व होम साइंस वर्ग. कुल संख्या 67794, टाइमिंग सुबह नौ बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक

28 मई

स्नातक प्रवेश परीक्षा : कला वर्ग बीए. टाइमिंग सुबह नौ बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक

इन शहरों में होगी परीक्षा

बरेली

बंगलुरु

दिल्ली

गोरखपुर

कानपुर

कोलकता

लखनऊ

वाराणसी

तिरूवनंतपुरम

स्नातक व परास्नातक सहित अन्य कोर्सो में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियां एक-एक कर की जा रही है. बीस मई को आयोजित होने वाली संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा के लिए प्रयागराज में दस केन्द्र बनाए गए हैं.

प्रो. मनमोहन कृष्ण,

निदेशक प्रवेश समिति