-राजर्षि टंडन रीजनल सेंटर में जनवरी में शुरू होगा नया सेशन

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी, प्रयागराज के सेशन जनवरी-2020 से स्टार्ट किया जाएगा। इसका शुभारंभ वीसी कामेश्वर नाथ सिंह करेंगे। इसी के साथ यूनिवर्सिटी, रीजनल सेंटर्स, स्टडी सेंटर्स पर जनवरी से सेशन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित बीए, एमए, बीकॉम, एमकॉम, बीएससी, एमएससी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स, एकल विषय में दो वर्षीय कला व विज्ञान वर्ग में प्रमाण पत्र सहित 110 पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।

ऑनलाइन करना होगा अप्लाई

रीजनल को-आर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स जो जुलाई के सेशन में एडमिशन नहीं ले पाए थे वे इसमें ले सकते हैं। एडमिशन प्रोसेज ऑनलाइन होगी। उन्होंने बताया कि एकमात्र यूनिवर्सिटी है जो स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए वर्ष में दो बार प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है। सेंट्रल गवर्नमेंट की मंशा के अनुरूप उच्च शिक्षा का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करने के लिए कृत संकल्प है। यूनिवर्सिटी द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न स्नातक, परास्नातक, एकल विषय डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के साथ परास्नातक में नया पाठ्यक्रम एमए गृह विज्ञान एमए भूगोल, एमएम योग, एमए उर्दू संचालित किया गया है।

पीजी डिप्लोमा कोर्स

योग, जर्नलिज्म एंड कंम्युनिकेशन, वित्तीय प्रबंधन, विपणन प्रबंधन, उत्पादन प्रबंधन एवं पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पत्रकारिता तथा कंप्यूटर विज्ञान के पाठ्यक्रम संचालित हैं।

कोर्स फीस

स्नातक कला, पर्यटन 3700

स्नातक वाणिज्य 4200

स्नातक विज्ञान 6200

स्नातकोत्तर कला व गृहविज्ञान 7200

वाणिज्य एमकॉम 7200

एमएसी 8200

वर्जन

न्यू सेशन 2020 जनवरी से स्टार्ट कर दिया जाएगा। जो कैंडिडेट्स एडमिशन नहीं ले सके थे वे अब ले सकेंगे।

प्रवीण कुमार, रीजनल को-आर्डिनेटर, रीजनल सेंटर