बीएससी बायो ग्रुप में मेरिट व सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा दाखिला

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीएससी बायो ग्रुप में दाखिले के लिए ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को एक और अवसर प्रदान किया गया है। इस कैटेगरी में 81 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को तीन व चार अगस्त को आनलाइन काउंसिलिंग करानी होगी। बीएससी प्रवेश समिति की कोआर्डिनेटर डॉ। वंदना सिंह ने बताया कि प्रवेश मेरिट और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। काउंसिलिंग के लिए दो दिन का समय दिया गया है। दस्तावेजों के सत्यापन और दाखिले के लिए पांच अगस्त को प्रवेश भवन सुबह साढ़े नौ बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है।

पांच को होगा कोटे का दाखिला

विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सो में कोटे के अन्तर्गत दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में बीएससी मैथ्स, बायो व होम साइंस ग्रुप में दिव्यांग, कर्मचारी व टीचर्स कोटे के पाल्यों का दाखिला पांच अगस्त को किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे रिपोर्ट करना होगा।

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में बीकाम प्रथम वर्ष स्ववित्त पोषित कोर्स में दाखिले के लिए तीन अगस्त को सभी वर्गो में 78 या उससे अधिक अंक पाने वाले और ओबीसी श्रेणी में पचपन या उससे अधिक अंक हासिल करने वालों को सभी मूल दस्तावेजों व उसकी छायाप्रति के साथ सुबह नौ बजे से लेकर पूर्वान्ह 11 बजे के बीच रिपोर्ट करने को कहा गया है।

ईश्वर शरण में पीजी की कटआफ

-प्राचीन इतिहास में सामान्य श्रेणी में बीस या अधिक अंक, ओबीसी पंद्रह या अधिक, एससी श्रेणी में पांच या अधिक व सभी एसटी अभ्यर्थी

-अर्थशास्त्र में सामान्य श्रेणी तीस या अधिक, ओबीसी श्रेणी बीस या अधिक और एससी व एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी, शिक्षाशास्त्र में सामान्य श्रेणी दस या अधिक और ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी

-हिन्दी में सामान्य श्रेणी में दस या अधिक, ओबीसी श्रेणी में पांच या अधिक और सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी, अंग्रेजी में सामान्य श्रेणी में पंद्रह या अधिक, ओबीसी श्रेणी में दस या अधिक व सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी

सीएमपी पीजी कालेज में कटआफ

-अंग्रेजी साहित्य में सामान्य श्रेणी में चालीस या अधिक, ओबीसी श्रेणी में 25 या अधिक और सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी

-संस्कृत, दर्शनशास्त्र, उर्दू, मनोविज्ञान, संगीत, शिक्षाशास्त्र विषय में दाखिले के लिए सामान्य, ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी,