-51वीं अन्तराग्नि में करीब 3 हजार स्टूडेंट्स अपना टैलेंट दिखाएंगे

-मार्कडेंय काटजू इंडियन लीगल सिस्टम पर 21 अक्टूबर को टॉक करेंगे

-कल्चरल महाकुंभ का इनॉग्रेशन मधू मुद्गल के गायन से होगा

KANPUR : आइआइटी के सांस्कृतिक महाकुंभ की लास्ट नाइट में फेमस सिंगर अदनान सामी आइआइटियंस को लिफ्ट कराएंगे। आइआइटी की 51वीं अन्तराग्नि का आगाज 20 अक्टूबर को होगा और समापन 23 अक्टूबर को होगा। खास बात यह है कि बीते दस साल से इजराइल के आर्टिस्ट आइआइटी में अपना टैलेंट पेश करते आ रहे हैं। इस बार भी इजराइली सिंगर लीमोर बरास परफार्म करने आ रहे हैं। इस बार 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश इंडियन लीगल सिस्टम पर स्टूडेंट्स को जानकारी देंगे। यह जानकारी अन्तराग्नि कोऑर्डिनेटर प्रखर सिंहल ने आउटरीच में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

लाइव परफार्मेस पर कैटवॉक

मीडिया कोऑर्डिनेटर योगिता ने बताया कि इनॉग्रेशन डायरेक्टर प्रो। इन्द्रनील मान्ना दीप जलाकर करेंगे। पहले दिन के शाम की शुरुआत मधू मुद्गिल के गायन से होगा। अन्तराग्नि 16 में करीब 50 प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें कि फैशन शो ऋतंभरा में स्टूडेंट्स लाइव सॉन्ग पर कैटवॉक करेंगे, देश में पहली बार इस तरह का फैशन शो आयोजित किया जा रहा है। प्रोग्राम के तीसरे दिन रिटायर मेजर जनरल जीडी बख्शी स्टूडेंट्स को आर्मी में जाने के लिए मोटीवेशनल स्पीच देंगे। अन्तराग्नि में एक्टर जायद खान, पंकज त्रिपाठी भी शिरकत करेंगे। पंकज त्रिपाठी गैंग्स वासेपुर में अहम भूमिका निभा चुके हैं वह अपनी नई मूवी का प्रमोशन करेंगे। अन्तराग्नि में करीब 7.3 लाख के कैश प्राइज स्टूडेंट्स को मिलेंगे। टोटल प्राइज मनी करीब 22 लाख की होगी।