-दो गिरफ्तार, ब्रांडेड शराब में मिलावट कर बेचते थे, आबकारी विभाग के होलोग्राम भी मिले

-शराब की दुकानों से कर रखी थी सेटिंग, केसर व दूसरे ब्रांड के पान मसालों के रैपर भी मिले

KANPUR: बर्रा पुलिस ने सैटरडे को मिलावटी शराब और पान मसाला बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में मिलावटी शराब, उसके तैयार करने का सामान और नामी कंपनियों के पान मसाले और उनके रैपर भी बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि इनकी शराब की कुछ दुकानों में सेटिंग थी जहां मिलावटी शराब की सप्लाई की जाती थी। चौंकाने वाली बात यह भी है कि पुलिस ने उनके पास से शराब की बोतलों में लगाए जाने वाली यूपी आबकारी विभाग के होलोग्राम भी बरामद किए हैं।

लोडर रिपेयरिंग की आड़ में

एसपी साउथ राकेश कुमार जौली ने बताया कि बर्रा के हरदेव नगर में किराए के मकान में रहने वाले सत्यवीर कश्यप और विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों घर में ही लोडर रिपेयर करने की आड़ में ब्रांडेड शराब की बोतलों व पान मसाले की मिलावट कर उन्हें ऊंचे दामों में बेचते थे। ये हरियाणा से सस्ती शराब लेकर अाते थे।

ये हुई बरामदगी

- 180 अंग्रेजी शराब की बोतलें अलग अलग ब्रांड की

- 66 खाली शीशियां

- 14 बोतल हरियाणा की शराब

- 5 बंडल होलोग्राम आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश

- 247 पैकेट केसर मसाला

- 72 पैकेट सर मसाला

- 278 पैकेट सिल्वर केसर

- एक टाटा मैजिक लोडर