-एक दिवसीय सीएमई में हार्ट एक्सप‌र्ट्स ने रखे विचार

-हार्ट डिजीज से जुड़ी प्रॉब्लम्स व बचाव पर रखे विचार

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल के हार्ट डिजीज डिपार्टमेंट की ओर से एक दिवसीय सीएमई का आयोजन किया गया। सीएमई में एक्सप‌र्ट्स ने कॉर्डिक कैथ लैब की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भूमिका पर मंथन किया। एक्सप‌र्ट्स ने हार्ट अटैक और हार्ट प्रॉब्लम्स से रिलेटेड ट्रीटमेंट्स पर डॉक्टर्स और स्टाफ को जरूरी टिप्स दिए।

एक्सप‌र्ट्स ने दी जानकारी

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ऑडिटोरियम में एडवांस कॉर्डियोलॉजी प्रोग्राम टॉपिक पर ऑर्गनाइज हुए सीएमई को हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। विनय राय ने लैंप लाइटिंग कर इनॉगरेट किया। प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ। तनुज भाटिया ने हार्ट अटैक के रोगियों के उपचार के दौरान टाइम मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट के दौरान बर्ती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ। विनय राय ने बताया कि हॉस्पिटल की कैथ लैब में पिछले ब् महीने में फ्00 से अधिक सीरियस हार्ट पेशेंट्स का ट्रीटमेंट किया गया। उन्होंने हॉस्पिटल की अन्य सुविधाओं की भी जानकारी दी। सीएमई में डॉ। वीके बिहारी, डॉ। अमित वर्मा, डॉ। जमीला जॉन, डॉ। एसपी सिंह, डॉ। नियाज अहमद, डॉ। नितिन बंसल, डॉ। संजय गुप्ता, डॉ। जीएस जीते, डॉ। राजीव आदि हार्ट डिजीज डिपार्टमेंट से जुड़े डॉक्टर्स बतौर एक्सप‌र्ट्स मौजूद रहे।