- अधिवक्ता सुमित हत्याकांड को लेकर चल रही हड़ताल समाप्त

ALLAHABAD: अधिवक्ता सुमित पांडेय हत्याकांड से नाराज वकीलों द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही हड़ताल समाप्त हो गई है। जिला अधिवक्ता संघ के राकेश तिवारी ने बताया कि मांगों में आंशिक मांग के मान लिए जाने के बाद सोमवार से न्यायिक कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को हुई संघ की आमसभा में निर्णय लिया गया कि शनिवार को सोरांव तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव होने और सुमित पांडेय हत्याकांड की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल भी दाखिल की जाएगी। जिसको लेकर शनिवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जगतपाल सिंह, विनोद चंद्र दुबे, कृष्ण बिहारी तिवारी, अखिलेश झा, दिनेश श्रीवास्तव, प्रभात कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, श्रीप्रकाश शुक्ला आदि ने सभा को संबोधित किया। मंत्री कौशलेश सिंह ने जिले के समस्त तहसीलों के बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को संघ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

पहुंचकर समाप्त करवाया धरना

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रताप पांडेय की अध्यक्षता में अंबेडकर मूर्ति पर चल रहा धरना दूसरे दिन समाप्त हो गया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी और मंत्री कौशलेश सिंह ने शुक्रवार को पहुंचकर बताया कि सरकार ने सुमित पांडेय हत्याकांड को लेकर की जा रही मांगों में बीस लाख रुपए मुआवजा देना स्वीकार कर लिया है। साथ ही प्रकरण की जांच सीबीआई से किए जाने की संतुष्टि भी हो गई है। संघ पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर आंदोलनकारियों का धरना समाप्त करवाया।