साथियों की हत्या पर नाराजगी जताने उतरे वकील

prayagraj@inext.co.in

यूपी बार कौंसिल के आह्वान पर सोमवार को जिले भर के अधिवक्ता स्ट्राइक पर रहे। उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। आवाज उठायी कि साथियों के साथ होने वाली घटनाओं को पुलिस सीरियसली ले और उस पर प्रभावी एक्शन भी होना चाहिए। वकीलों की हड़ताल के चलते कोर्ट में सन्नाटे का आलम रहा। मार्निग में जजेज अपनी कोर्ट में बैठे लेकिन अधिवक्ताओं के न आने से वे चैंबर में चले गये।

अधिवक्ता संगठन हुए शामिल

इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन पर हुई सभा में यूपी बार कौंसिल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ तमाम एडवोकेट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं की उपेक्षा कर रही है। अधिवक्ता मारे जा रहे हैं, लेकिन, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को अभी तक सुरक्षा व आर्थिक मुआवजा नहीं दिया गया। यह उपेक्षा किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगी, जरूरत पड़ी तो विधान भवन व मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने अधिवक्ताओं की हत्या व उनके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं का कोष अविलंब निर्गत करने, शैक्षिक अधिकरण को लखनऊ के बजाय प्रयागराज में स्थापित करने की मांग की। प्रयागराज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एनके चटर्जी व महासचिव राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की सभा करके सरकार की नीतियों का विरोध किया गया। जिला अधिवक्ता संघ के साथ टैक्स बार और तहसील बार एसोसिएशन के सदस्यों ने भी काम नहीं किया।