टाटा स्टील ने अपने एक्स चेयरमैन भारत रत्न जहांगीर रतनजी दादा भाई टाटा के 108वें बर्थडे को  धूमधाम से सेलिब्रेट किया। जेआरडी टाटा के 108वें बर्थडे पर टाटा स्टील द्वारा कई प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। हरेक साल की तरह इस बार भी सोनारी एयपोर्ट पर आयोजित  एयरक्राफ्ट और एयरो मॉडलिंग शो लोगों के लिए अट्रैक्शन का केंद्र रहा। इंडिया के फस्र्ट पायलट जेआरडी टाटा को ट्रीब्यूट देने के लिए आयोजित  एयर मॉडलिंग शो में जमशेदपुर एयरोमॉडलिंग क्लब और कोलकाता एयरो मॉडलिंग क्लब के एयरो मॉडल ने अपने करतब से लोगों का दिल जीत लिया। टाटा स्टील के स्पोट्र्स डिपार्टमेंट द्वारा क्रॉस कंट्री रेस का भी आयोजन किया गया था। इसमें टाटा रूरल डेवलपमेंट सोसायटी, अरबन सर्विस के अलावा टाटा स्टील के डिफरेंट स्पोट्र्स डिपार्टमेंट के 2500 से ज्यादा बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। क्रॉस कंट्री रेस का इनॉगरेशन टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विस के वीपी संजीव पॉल द्वारा किया गया, जबकि सोनारी एयरपोर्ट में आयोजित एयर क्राफ्ट शो का इनॉगरेशन सुरेखा नेरुरकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील के एमडी एचएम नेरुरकर के अलावा टाटा संस ऑफ कंपनी के बोर्ड ऑफ मेंबर सुबोध भार्गव भी मौजूद थे।

Airpoort में उमड़ी लोगों की भीड़
देश के फस्र्ट पायलट जेआरडी टाटा को ट्रीब्यूट देने के लिए टाटा स्टील के एविएशन डिपार्टमेंट द्वारा हरेक साल उनके बर्थडे के मौके पर एयरपोर्ट को आम लोगों के लिए ओपेन कर दिया जाता है। यहां टाटा स्टील द्वारा अलग-अलग एविएशन कंपनी के एयरक्राफ्ट का एग्जिबिशन लगाया जाता है। टाटा स्टील के एविएशन डिपार्टमेंट द्वारा कंडक्ट करवाए जाने वाले इस शो को देखने के लिए सिटी के डिफरेंट स्कूल्स से आए स्टूडेंट्स के अलावा सिटी के लोग भी मौजूद थे।

Aero Modelling Show
जेआरडी के 108वें बर्थ डे के अवसर पर जमशेदपुर फ्लाइंग क्लब  द्वारा स्पेशल एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया था। इस एयरो मॉडलिंग शो में कोलकाता और जमशेदपुर एयरो मॉडलिंग क्लब के 10 से ज्यादा रेडियो कंट्रोल पायलट द्वारा 25 से ज्यादा डिफरेंट एयरो मॉडल के एग्जिबिशन लगाकर उसके बारे में जानकारी दी गई। इस बार इस शो में एयर बस, रॉफ्टर और एक्सट्रा 260 जैसे मॉडल को पहली बार शामिल किया गया था।

Painting Competition
जेआरडी टाटा के बर्थडे के अवसर पर टाटा स्टील के धतकीडीह कम्यूनिटी सेंटर द्वारा पेंटिंग कॉम्पटीशन का आयोजन करवाया गया था। इसमें 500 से ज्यादा बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था। पेंटिंग कॉम्पटीशन के दौरान बच्चों ने अपने क्रिएटिविटी का जौहर दिखाया। उनके एक से बढक़र एक पेंटिंग ने लोगों का दिल जीत लिया।

Jor Riding
शो के दौरान इंटर स्कूल क्विज कॉम्पटीशन के विनर के लिए स्पेशल ज्वॉय राइडिंग का आयोजन किया गया था। इसमें स्टूडेंस को टाटा स्टील के चोपर में बिठा कर राइड करवाया गया। फ्री राइडिंग के दौरान बच्चों में जबरदस्त उत्साह दिखा। बच्चों ने ज्वॉय राइडिंग का खूब मजा लिया। हवा में सैर करने के बाद जब बच्चे चोपर से नीचे उतरे तो उन्होंने इस एक्साइटिंग मोमेंट को वहां मौजूद लोगों से शेयर किया। उन्होंने कहा कि यह काफी रोमांचक पल था।