काबुल (एपी)। अफगानिस्तान के फराह प्रांत में शुक्रवार की रात को सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में सेनाकर्मी और क्रू सदस्य समेत चार लोगों की मौत हो गई है। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद नेसर मेहरी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात खाकी सफाद जिले में कुछ खराबी के चलते चॉपर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई लेकिन लैंडिंग के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें दो पायलट और दो सेनाकर्मी मारे गए। मेहरी ने बताया कि हार्ड लैंडिंग तकनीकी खराबी के कारण हुई थी लेकिन तुरंत हेलिकॉप्टर में आग लग गई क्योंकि उसमें अधिक संख्या में गोला बारूद भरा था।

तालिबानियों के नियंत्रण में इलाका
उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि घटना दुश्मन की गोलीबारी के कारण हुई है, हालांकि इस मामले में जांच जारी है। बता दें कि फराह प्रांत के खाकी सफाद जिले में तालिबानी आतंकियों का नियंत्रण है। यही कारण है कि लोग क्रैश के पीछे गोलीबारी का अनुमान लगा रहे हैं। गौरतलब है कि तालिबानी आतंकी आए दिन अफगानिस्तान में हमले करते रहते हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के नंगारहर में आत्मघाती हमले से 68 लोगों की मौत हो गई थी और 165 लोग घायल हो गए थे। आत्मघाती हमलावर ने खुद को सीमा पार करने के लिए मुख्य सड़क पर विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच में विस्फोट कर लिया था।

भारत में जन्मीं राजलक्ष्मी को अमेरिका में मिलेगा यंग स्कॉलर अवार्ड

हार्वर्ड में पढ़ाई मतलब कामयाबी, 48 नोबेल विजेता और 32 राष्ट्राध्यक्ष रहे हैं यहां के स्टूडेंट

International News inextlive from World News Desk