अफगानिस्तान से हार गई बांग्लादेश

कानपुर। रविवार को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। यह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड भी है। अफगान खिलाडि़यों ने पहले ही मैच में बांग्लादेश को धूल चटा दी। बताते चलें कि, बांग्लादेश वही क्रिकेट टीम है जिसने 2007 वर्ल्डकप में भारत को करारी शिकस्त दी थी। इस हार की वजह से टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर भी होना पड़ा था। खैर इस बात को 11 साल बीत गए, आज उसी बांग्लादेश टीम को नई टीम अफगानिस्तान ने पटखनी दे दी। देहरादून में खेले गए इस मुकाबले में अफगानी टीम ने 45 रन से जीत अर्जित कर ली।

जिस टीम ने 2007 वर्ल्‍ड कप में भारत को बाहर कर दिया था,उसे अफगानिस्‍तान ने आसानी से हरा दिया

राशिद खान बने जीत के हीरो

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डाटा के मुताबिक, इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर मेजबान अफगानिस्तान को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। अफगान बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग कर निर्धारित 20 ओवर में 167 रन बनाए, अब बांग्लादेश को जीत के लिए 168 रन बनाने थे। अफगानिस्तान की तुलना में बांग्लादेश काफी अनुभवी टीम है, मगर इस मैच में अफगान प्लेयर्स ने हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया। खासतौर से टी-20 के नंबर वन गेंदबाज राशिद खान अब एक स्टार गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए, राशिद को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

अफगानस्तिान से 14 साल पुरानी है बांग्लादेश

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। इस टीम को हाल ही में टेस्ट नेशन की मान्यता मिली है। अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट 14 जून को भारत के खिलाफ ही खेलेगी। इस टीम ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2009 में किया था, बांग्लादेश की तुलना में अफगानिस्तान काफी नई है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 1986 में किया था।

क्रिकेट जगत में सिर्फ एक बार फेंकी गई ऐसी गेंद, जानिए कैसे डाली गई थी बॉल ऑफ द सेंचुरी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk