हांगकांग की परफॉर्मेंस

अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप क्वॉलीफायर्स में ग्रुप-बी के मुकाबले में हांगकांग को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने अब भी मुख्य ड्रॉ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है. मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और वकास (32), एटकिंसन (31) और चैपमैन (38) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान की तरफ से शपूर, हमजा और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि एक विकेट दवलत जदरान के हाथों में आया.

अफगानिस्तान का जवाब

जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और महज 3 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में ही 154 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के ओपनर नजीब (7) तो सस्ते में पवेलियन लौट गए थे लेकिन मोहम्मद शहजाद (68) की शानदार पारी और शफीकउल्लाह (नाबाद 51) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत तक आसानी से पहुंचा दिया. हांगकांग की तरफ से तनवीर, हसीब और एजाज को 1-1 विकेट मिला.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk