कानपुर। बांग्लादेश में खेली जा रही टी-20 ट्राई सीरीज में रविवार को बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान से हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम 139 रन पर सिमट गई। इसी के साथ अफगानियों ने यह मुकाबला 25 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान दुनिया की पहली टीम बन गई है जिसने लगातार 12 टी-20 मैच जीते हैं। बता दें अफगानिस्तान ने अपना पिछला रिकाॅर्ड तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले लगातार 11 टी-20 मैच जीतने का रिकाॅर्ड भी अफगानियों के नाम था।

पाकिस्तान क्रिेकट टीम है तीसरे नंबर पर
पहले और दूसरे नंबर पर जहां अफगानिस्तान का नाम आता है वहीं तीसरे पायदान पर पाकिस्तान है। अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान दूसरी क्रिकेट टीम है जिसने लगातार सबसे ज्यादा टी-20 जीते हैं। पाक क्रिकेट टीम ने साल 2018 में जिंबाब्वे, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराकर लगातार 9 मैच अपने नाम किए थे। बता दें पाक टीम ने पिछले साल ही लगातार आठ मैच जीतने का भी कारनामा किया था।


भारत नौंवे नंबर पर
भारतीय क्रिेकट टीम इस लिस्ट में नौंवे स्थान पर है। भारत ने 2012 से 2014 के बीच लगातार सात टी-20 मैच जीते थे। इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को हराकर यह मुकाम हासिल किया था। हालांकि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत तीन बार ऐसा कर चुका है। 2016 से लेकर 2018 तक भारत ने दो बार लगातार सात मुकाबले जीते थे।

ये है टाॅप 10 लिस्ट -

 

टीमलगातार जीत
अफगानिस्तान12
अफगानिस्तान11
पाकिस्तान9
इंग्लैंड8
आयरलैंड8
पाकिस्तान8
साउथ अफ्रीका7
पाकिस्तान7
भारत7
भारत7
भारत7

Cricket News inextlive from Cricket News Desk