कुछ ऐसी है जानकारी
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के कबायली इलाके से संबद्ध पूर्व पाकिस्तानी तालिबान कमांडर हाफिज सईद खान अफगानिस्तान के नंगरहार जिले में मारा गया। उसकी मौत अमेरिकी ड्रोन हमले में हुई। बताया जा रहा है कि इस हमले में मारा गया ये अकेला आतंकी नहीं था। बल्कि इसके साथ ही ISIS से जुड़े कुल 30 लोग और भी इस हमले में मारे गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ISIS अपने लिए अपने अरबी नाम दाएश का इस्तेमाल करता है.

जनवरी में बनाया गया था ISIS प्रमुख
बताया गया है कि इसी साल जनवरी के महीने में हाफिज खान को अफगानिस्तान व पाकिस्तान का ISIS प्रमुख बनाया गया था। आपको बता दें कि ISIS इस इलाके को खुरासान कहते हैं। जानकारी देते हुए अफानिस्तान की खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी ने कहा कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान में ISIS का नेता हाफिज सईद बीती रात ड्रोन हमले में मार डाला गया।
    
एजेंसी ने जारी किया बयान
एजेंसी की ओर से बयान में कहा गया है कि दाएश के सभास्थल पर हुए ड्रोन हमले में दाएश से जुडे 30 लोग मार दिए गए हैं। इन 30 लोगों में संगठन का नेता सईद भी शामिल है। गौरतलब है कि हाफिज सईद की मौत संगठन के लिए एक बहुत बडा झटका है। वैसे ये भी सही है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है,  जब सईद की मौत की खबर मिली हो और वह बाद में गलत साबित हुई हो, लेकिन इस बार इस खबर को सच बताया जा रहा है।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk